Friday, June 22, 2012

इस दौर में हर रोशनी बिकती है

"मैं जानता हूँ इन उदास रातों का उल्लेख अखबारों में नहीं होगा
शब्द चीखेंगे नहीं सुबकेंगे तो
सुबह फिर से ढाढस बंधाती दौड़ आयेगी
जिन्दगी का ठहरा पहिया चरमरा कर चल पड़ेगा
तुम मिलोगे राह में फिरसे गुज़रते वक्त से
निरंतर बढ़ रही इन दूरियों के दरमियाँ मैं देखूंगा तुम्हें मुड मुड़ के
खो रही इस जिन्दगी के सो रहे सपने जगाता
बिक चुका हूँ मैं
जो नहीं बिक पाया इस दुकाँ से उस मकां तक वह तुम्हारा शेषफल हूँ
तारीकियाँ तश्दीक करती हैं कि
चुका पाए नहीं हो तुम गुज़रे माह का बिजली का बिल
और यह भी कि इस दौर में हर रोशनी बिकती है." ----राजीव चतुर्वेदी    

2 comments:

Kumar ashish said...

gr8 sir

राजेन्द्र अवस्थी said...

वाह बहुत ही सुन्दर पंक्तियाँ.......ह्रदय को झंकझोर देने वाले भाव आपकी प्रत्येक रचना में दिखते हैं...मन व्याकुल हो उठता है...मन:स्थिति शब्दों में व्यक्त नहीं की जा सकती।