"थक गए चरागों की शहादत को सुबह कहते हो,
हर शख्स तनहा है सफ़र में आग बुझ जाने के बाद." -----राजीव चतुर्वेदी
**************************
"मैं तो एक चराग सा जलता रहा, मुस्कुराता रहा,
रोशनी तुमको हो न पसंद तो बुझा दो मुझको.हवाएं कल भी चलती थीं हवाएं अब भी चलती हैं,
मैं थक गया हूँ जलते जलते बुझा सको तो बुझा दो मुझको."
-----राजीव चतुर्वेदी
******************************
"सुबह जब होती है तो चराग बुझ ही जाते है,
दूसरों के तेल से जो जलते हैं सूरज नहीं होते. "
-----राजीव चतुर्वेदी
*********************************
"कुछ मुक़द्दस से चरागों के मुकद्दर में धुंआ लिक्खा था,
रोशनी की तौफ़ीक के बदले तारीकीयाँ तोहफे में थीं."
-----राजीव चतुर्वेदी
( मुक़द्दस= पवित्र . तौफ़ीक= पुरुष्कार / वरदान . तारीकीयाँ = अँधेरे )
"आँख में सपने लिए संयोग के,
देर तक जलता रहा उस खिड़की का दिया."
---- राजीव चतुर्वेदी
**********************************************
"एक चराग थक के सो गया यारो,
हवाएं भी इस हादसे से ग़मगीन सी हैं."
----राजीव चतुर्वेदी
No comments:
Post a Comment