Saturday, March 24, 2012

समंदर की सतह पर एक चिड़िया ढूंढती है प्यास को

"समंदर की सतह पर एक चिड़िया ढूंढती है प्यास को
अब तो जन - गण - मन  के देखो टूटते विश्वास को
वर्फ से कह दो जलते जंगलों की तबाही की गवाही तुम को देनी है
और कह दो साजिशों से सत्य का चन्दन रगड़ कर अपने माथे पर लगा लें
और जितना छल सको तुम छल भी लो
लेकिन समझ लो ऐ जयद्रथ
वख्त का सूरज अभी डूबा नहीं है

एक भी आंसू हमारा आज तक सूखा नहीं है. " --- राजीव चतुर्वेदी

No comments: